मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

bhind sand mafia पर पुलिस का प्रहार, रेत से भरे 12 से अधिक ट्रैक्टर जब्त - bhind sand mafia

By

Published : Dec 21, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

भिंड। जिले में रेत माफिया के हौसले तोड़ने का काम इन दिनों प्रशासन मुस्तैदी से कर रहा है. प्रभारी मंत्री के सख़्त निर्देशों के बाद प्रतिदिन पुलिस और खनिज विभाग रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाइयां कर रहे हैं. बुधवार को भी भिंड सिटी कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा रेत से भरे अवैध ट्रैक्टर जब्त किए हैं. इस कार्रवाई के बाद रेत माफियामें हड़कंप मचा हुआ है. भिंड पुलिस और खनिज विभाग इन दिनों रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर नजरें गड़ाए हुए हैं. प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत की फटकार के बाद से ही लगातार कार्रवाइयां जारी हैं. इसी तारतम्य में भिंड सिटी कोतवाली टीआई ने सीएसपी के मार्गदर्शन में ओवरलोड 13 ट्रैक्टर पकड़ कर ज़ब्त किए हैं. ये सभी ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे थे जिन्हें जब्त कर कोतवाली में रखा गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि, ज़िले में कलेक्टर-एसपी के निर्देशन में खनिज से सम्बंधित अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख़्त कार्रवाई की जा रही है. भारौली में भी अवैध खनन करती पनडुब्बी जब्त की गई हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details