Meenakshi Lekhi Picking Garbage: अचानक गार्डन में पड़ी गंदी प्लेटें उठाने लगीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, देखें Video - भिंड न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 4, 2023, 10:16 PM IST
BJP Prabudh Jan Sammelan Bhind: केंद्र सरकार की विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी बीजेपी के प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लेने बुधवार को भिंड आई हुई थीं. कार्यक्रम के बाद लौटते समय उन्होंने आस-पास फैला कचरा देखा तो अचानक ही खुद उठाने में जुट गईं. इस कचरे में गंदी डिस्पोजल प्लेट्स थीं जिसे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नाश्ते के बाद फेंक दी थी. मंत्री को कूड़ा उठाते देख कार्यक्रम संयोजक तरुण शर्मा ने तुरंत अपने दस्तावेज का पॉलीबैग कचरा डालने के लिए आगे कर दिया. वहीं, सांसद संध्या राय, भिंड विधायक संजीव सिंह, समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी साथ में कचरा उठाने में जुट गये. कचरा उठाते हुए मंत्री ने कहा कि "ये क्या स्वच्छ भारत मिशन का किया आप लोगों ने..." मंत्री ने कहा कि "भारत को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. इस बात का सभी ध्यान रखें".