Bhind khatu shyam kirtan: खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन, देर रात तक झूमे श्रद्धालु - bhind khatu shyam Bhajan singers
भिंड। गुरुवार की शाम भिंडवासियों के लिए भक्तिमय रही, शहर के एमजेएस ग्राउंड में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में चम्बल अंचल से भक्तगण भजन सुनने के लिए एकत्रित हुए. खाटू श्याम की कीर्तन के लिए विशेष भजन मंडली चंडीगढ़ से आई थी. यहां भजन गायक कन्हैया मित्तल, भजन गायिका मीनू शर्मा, भजन गायिका नीलम समेत मंडली ने अपनी प्रस्तुतियां दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST