मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भिंड में बाइक में लगी आग

ETV Bharat / videos

भिंड में दिखी "द बर्निंग बाइक'', बीच सड़क पर आग का गोला बनी मजदूर की मोटरसाइकिल, देखते ही देखते जलकर हुई राख

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 10:36 AM IST

भिंड। बाईपास रोड पर शहर कोतवाली के सामने बीती शाम अचानक सड़क किनारे खड़ी बाइक में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली के कुछ ही पलों में बाइक आग का गोला बन गई और धू-धू कर जलने लगी. बाइक को जलते देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी बीच एक व्यक्ति ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने की भी कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक बाइक पूरी तरीके से जल कर खाक हो चुकी थी. बाइक मालिक पूरन सिंह ने बताया कि ''वह पास ही के गांव उदन्नखेरा का रहने वाला है, और वह शहर की 17 बटालियन के पास गांव के ही दो लोगों के साथ मजदूरी करने के लिए रोज की तरह बाइक से भिण्ड आया था. जब देर शाम तीनों लोग घर लौट रहे थे तभी अचानक बाइक बंद हो गई जब उसे चालू करने का प्रयास किया तो अचानक उसमें चिंगारी उठी और बाइक ने आग पकड़ ली.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details