भिंड में भगवान भी नहीं सुरक्षित, आशीर्वाद लेकर भोलेनाथ के शेषनाग चुरा ले गया चोर, चोरी का अंदाज देख चकरा जाएगा आपका दिमाग - एमपी हिंदी न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 21, 2023, 1:45 PM IST
भिंड। अभी तक लोगों के घर से रुपया, सोने चांदी के जेवर, बंदूक, गाड़ियां जैसी चीजे चोरी होती थीं. लेकिन भिंड में तो एक चोर ने भगवान तक को नहीं बख्शा. चोर ने शहर के प्रसिद्ध मंदिर से भोलेनाथ के शेषनाग चुरा लिए. वह भी इतना बेखौफी और चालाकी से कि किसी को भनक तक नहीं लगी. भगवान शिवजी पर विराज चांदी के शेष नाग चुराता चोर मंदिर परिसर में लगे सभी कैमरों में कैद हो गया. चोर का निडर अन्दाज अगर देखे कोई तो दंग रह जाये. क्योंकि वारदात को अंजाम देने से पहले वह पूरे प्रांगण में घूमता रहा. यहां तक कि पुजारी के कमरे में भी गया और आखिर में शेष नाग की चोरी कर फरार हो गया. इस पूरी गतिविधि के दौरान चोर अपने कान पर मोबाइल फोन लगाकर बात करता नजर आ रहा है. वहीं मामले की शिकायत पुलिस को भी कर दी गई है. कोतवाली थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह का कहना है कि ''मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. CCTV कैमरे में चोर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. जिसकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.''