मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

भिंड में मंत्री के मोहल्ले में फायरिंग करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, पुलिस मुख्यालय के निर्देशों का उल्लंघन - भिंड मीरा कॉलोनी फायरिंग

By

Published : Oct 30, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

भिंड। कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को शहर के अलग अलग इलाकों में फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला. इस दौरान आरोपी ‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ कहते हुए नजर आए. जानकारी के मुताबिक मीरा कॉलोनी के रहने वाले फरियादी विमल दुबे ने 26 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस में मामले की शिकायत की थी. मीरा कॉलोनी में ही सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का भी घर है. इसलिए पुलिस इस घटना की जानकारी के बाद से ही लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. पकड़ा गया आरोपी बॉबी बिल्ला आदतन अपराधी है. हालांकि, पुलिस इस बात को सिरे से नकारते हुए सिर्फ अपराधियों को घटनास्थल की तस्दीक के लिए ले जाने की बात कही. बता दें कि 26 नवम्बर 2020 को पुलिस मुख्यालय भोपाल ने आदेश जारी किया था जिसके अनुसार आपराधिक प्रकरणों के आरोपी संदेही एवं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का किसी भी परिस्थिति में आम जनता के मध्य जुलूस निकालने पर मनाही है. इसके बावजूद अक्सर इन निर्देशों का पुलिस द्वारा उल्लंघन की तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं. (bhind crime news) (bhind police arrest accused) (mp police took out procession accused) (firing minister arvind bhadauria locality)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details