Bhind Road Accident: बारिश में चलते खंती में पलटी यूपी से भिंड आ रही यात्री बस, बाल-बाल बचीं 50 जान, देखेंं VIDEO - भिंड रोड एक्सीडेंट
भिंड। पूरे प्रदेश में बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो चुका है, कहीं नदी नाले उफान पर हैं तो जगह-जगह यात्री वाहन फंसे हुए हैं. इस बीच भिंड में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई है, बताया जा रहा है कि यात्री बस में करीब 50 लोग सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के हनुमंतपुरा चौराहे से भिंड के लिए आ रहे थे. बारिश और खराब सड़क पर ड्राइवर की लापरवाही के चलते नयागांव थाना इलाके के रौरा के पूरा के पास बस पलट गई, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं. इसी के साथ 8 की हालत गंभीर होने की सूचना है, घटना की सूचना मिलते ही अमायन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और एम्बुलेंस के जरिये घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. घायलों में ज़्यादातर लोग उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं, घटना की जानकारी मिलने पर भिंड विधायक भी मौके पर पहुंचे थे. फिलहाल घायलों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बता दें कि हाल ही में 10 दिन पहले भी जिले में एक यात्री बस पलटी थी, जिसमें 9 यात्री घायल हुए थे.