Snake Bite in Bhind: एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने डसा, मां- बेटी की मौत, बेटे का इलाज जारी - भिंड में सांप के काटने से मां बेटी की मौत
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 24, 2023, 5:38 PM IST
भिंड। जिले के फूप थाना इलाके से रानी विरागवां गांव में मुकेश बरेठा के घर बीती रात सोए हुए परिजनों पर जहरीले सांप ने हमला कर दिया. दरअसल सांप ने घर में सो रही मां बेटी और बेटा को डस लिया, सुबह छोटी बेटी ने अपने पिता मुकेश को बताया कि मां और बहन-भाई को सर्प ने काट लिया है, यह सुनते ही मुकेश भी सदमे में बेहोश हो गया. वहीं परिजनों और पड़ोसियों को जैसे ही घटना का पता लगा तो आनन-फानन में सारे परिवार को लेकर वे जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच के बाद मुकेश की पत्नी राधा और उसकी बेटी ईशू को मृत घोष कर दिया. वहीं सर्प दंश से पीड़ित बेटे कृष्णा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया है, जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.