राजस्थान की सियासत पर MP में घमासान, नरोत्तम मिश्रा बोले- गद्दार कौन यह राहुल गांधी बताएं - नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर बयान
भोपाल। गद्दार वाले मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक बयान सामने आया है (narottam mishra statement on rahul), जिसमें उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सचिन पायलट को लेकर दिए गए बयान (ashok gehlot said sachin pilot traitor) पर कहा कि गद्दार कौन है, यह अब राहुल गांधी को तय करना है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत तो तय कर नहीं सकते. जिसके पिता राजेश पायलट जिन्होंने अपना पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित कर दिया और बेटे जो एक बड़े वर्ग का नेतृत्व करता है और कांग्रेस के समर्पित नेता हैं. उनको जैसे सार्वजनिक रूप से गद्दार कहना कहां तक उचित है. जब सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव करवाए और कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के समय आलाकमान को आंखें दिखाई, या फिर वह जिसने अशोक गहलोत को आंखे दिखाई. इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने नरेंद्र सलूजा के बीजेपी ज्वाइन करने पर बधाई दी (narendra saluja join bjp). गृहमंत्री ने कहा कि नरेंद्र सलूजा का भाजपा में स्वागत है. ऐसे समय में उन्होंने कांग्रेस जोड़ो को कांग्रेस छोड़ो यात्रा बना दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST