Bharat Jodo Yatra 29 नवंबर को उज्जैन पहुंचेगी यात्रा, राहुल गांधी के सभा स्थल में 4 मंच, 60 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था - ujjain police alert
उज्जैन। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के उज्जैन में 29 नवंबर को (Bharat Jodo Yatra Ujjain) पहुचेंगी. यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, पूरा शहर होर्डिंग से सजा हुआ है. जहां जनसभा होना है वहां 4 मंच तैयार किये जा रहे हैं, बीडीएस की टीमें चेकिंग कर रही हैं, यात्रा में शामिल होने के लिए करीब 3000 लोगों ने पंजीयन करवाया है. साथ ही यात्रा के लिए गली गली में डीजे की गाड़िया प्रचार प्रसार कर रही हैं. कांग्रेस नेता रवि राय सभा स्थल व्यवस्थापक और वशिष्ठ नेता राजेंद्र को सभा स्थल प्रभारी बनाया गया है. दरअसल राहुल गांधी की जनसभा के लिए 4 मंच 16000 स्क्वायर फीट में बनकर तैयार हो रहे हैं. 1 मंच पर राहुल और पार्टी के दिग्गज रहेंगे, 1 मंच पर यात्रा के लोग, 1 मंच पर प्रदेश के नेता व 1 छोटा मंच जिसपर सांस्कृतिक आयोजन होना है. करीब 60 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां रखी गई हैं जबकि 30 हजार लोगों के आराम से खड़े रहने के लिए व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं पूरा पंडाल 3 लाख 36 हजार स्क्वायर फुट का होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST