उज्जैन में पोहा जलेबी,दाल बाफले से होगा राहुल गांधी का स्वागत, महाकाल दर्शन,क्षिप्रा आरती के बाद जैनमुनि का लेगें आशीर्वाद
उज्जैन। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 1 दिसंबर को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रवेश करेगी. यात्रा के मालवांचल में पहुंचने पर राहुल गांधी और कांग्रेस के तमाम दिग्गजों की एंट्री को यादगार बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. राहुल के जोरदार स्वागत के साथ ही उन्हें सुबह के नाश्ते से लेकर डिनर तक मालवा के प्रसिद्ध व्यंजन परोसे जाएंगे. इसके अलावा तमाम तीर्थ स्थलों में दर्शन व्यवस्था किस प्रकार रहेगी, इसको लेकर भी कांग्रेस नेता तैयारियों में जुटे हैं. कांग्रेस नेता ने बताया कि नाश्ते में राहुल गांधी को पोहा जलेबी का नाश्ता दिया जाएगा और दोपहर में उन्हें लंच में दाल बाफले परोसे जाएंगे(Ujjain rahul gandhi eat malwas famous poha jalebi). इसके साथ ही राहुल बाबा महाकाल के दर्शन से पूर्व जैन मुनि के महाराज व उनके धाम तपोभूमि स्त्तिथ आश्रम में दर्शन करेंगे. देर शाम जनसभा के बाद उनका शिप्रा आरती में भी शामिल होने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST