Bharat Jodo Yatra कमलनाथ से कंट्रोल नहीं हो रहे MP के MLA , विश्वास सारंग का तंज ऐसे नहीं चलेगी पार्टी [VIDEO] - विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर साधा निशाना
भोपाल। भारत जो्ड़ो यात्रा के दौरान कमलनाथ ने सभी कांग्रेस विधायक और सांसदों को निर्देश दिए हैं कि, वह यात्रा के समय मौजूद रहें. इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस को डर है कहीं यात्रा के दौरान उनके विधायक इधर-उधर ना हो जाएं. इस वजह से वे इस तरह की प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं (sarang slams kamalnath on bharat jodo yatra). कमलनाथ ये सब इसलिए कर रहे हैं, ताकि लोगों को लगे कि वह सरकार में आने वाले हैं, पर घमंड, गुरुर, दबाव, राजनीति में नहीं चलता. कांग्रेस द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों को बिच्छू वाले बयान पर सारंग ने कहा, उन्हें ऐसा बोलाना दुर्भाग्य है. जनप्रतिनिधियों की बिच्छू से तुलना करना गलत है. इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा, जिन लोगों को जनता चुनकर अपना जनप्रतिनिधि बना रही है उसे कांग्रेस के लोग बिच्छू बोल रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST