मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Bharat Jodo Yatra जानें क्यों कोतमा विधायक को किनारे कर आगे बढ़ गए राहुल, वीडियो वायरल - राहुल के विधायक को अनदेखा करने का वीडियो वायरल

By

Published : Nov 23, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

अनूपपुर। केरल के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra Madhya Pradesh) ने बुधवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश किया. जहां मंच पर अनूपपुर जिले के कोतमा कांग्रेस विधायक सुनील सराफ राहुल गांधी का अभिवादन कर रहे थे. तभी राहुल गांधी ने कोतमा विधायक सुनील सराफ को किनारे कर दिया (rahul gandhi ignores kotma mla video viral). यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भाजपा समर्थक युवा मोर्चा कोतमा के मंडल अध्यक्ष अतुल ब्योहार ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए तंज कसा है कि कोतमा विधायक को कमलनाथ और राहुल गांधी ने अनदेखा किया. वहीं विधायक के समर्थकों ने लिखा कि किसी भी पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा अपने विधायकों को अनदेखा करना बहुत गलत है. कोतमा कांग्रेस विधायक के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं. कहा जा रहा है कि पिछले दिनों हुए विवाद को लेकर राहुल गांधी ने सुनील सराफ को अनदेखा किया हो. बता दें रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा और सुनील सराफ पर अभद्रता का आरोप लगाया था. महिला की शिकायत पर दोनों विधायकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details