Bharat Jodo Yatra पर मंत्री ओपीएस भदौरिया का बयान, टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्य शामिल, नहीं कोई असर
ग्वालियर। प्रदेश के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) को भारत तोड़ो यात्रा बताया है. उन्होंने कहा कि दरअसल राहुल गांधी विघटनकारी तत्वों को जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं. उनके साथ यात्रा में कन्हैया कुमार व स्वरा भास्कर जैसे लोग कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. यह लोग जेएनयू में लगे भारत विरोधी नारों के बाद टुकड़े टुकड़े गैंग के नाम से मशहूर हुए थे. ग्वालियर में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा (mp minister bhadoria statement on bharat jodo) कि पिछले दो-तीन दिनों से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिस तरह से उन्होंने ऑब्जरवेशन किया है. उससे उन्हें यह भारत जोडो़ यात्रा तोड़ो यात्रा ज्यादा नजर आती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कर ले कितना ही दुष्प्रचार करे. अगले साल होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव में उसे एक बार फिर अक्टूबर 2020 में हुए उपचुनाव के नतीजों से रूबरू होना पड़ेगा. यहां कांग्रेस प्रत्याशियों की बुरी तरह हार हुई थी. मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा का कोई भी असर नहीं है. उन्होंने इस यात्रा को निरर्थक और तथ्यहीन बताया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST