मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जेल गबन कांड में मां के बाद बेटी अरेस्ट

ETV Bharat / videos

जेल गबन कांड में मां के बाद बेटी अरेस्ट, जाएगी जेल - शाजापुर क्राइम न्यूज

By

Published : Apr 12, 2023, 11:02 PM IST

शाजापुर: भैरवगढ़ जेल गबन कांड में गिरफ्तार उषा राजे की बेटी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे देवास जेल भेज दिया गया. इधर पुलिस ने उसके पास से हीरे, सोने चांदी के जेवरात सहित कुल 33 लाख रुपए का माल जब्त किया है. उज्जैन की सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में हुए 15 करोड़ रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राजे और गबन कांड के मास्टर माइंड जेल प्रहरी रिपुदमन, शैलेंद्र सिकरवार और जगदीश परमार सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया था. यह सभी लोग 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में है. पुलिस ने 3 दिन पहले उषा राजे की फरार बेटी उत्कर्षणी को भोपाल से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था. इस दौरान उससे की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने कल इंदौर से उत्कर्षणी की एक सहेली के घर से बैग जब्त किया. जिसकी तलाशी के दौरान पुलिस ने हीरे, 468 ग्राम सोने के जेवरात और साढ़े तीन किलो से अधिक चांदी के बर्तन और 35 हजार रुपए नगद जब्त किए है. सीएसपी अनिल मौर्य ने बताया कि "उत्कर्षणी के पास से करीब 33 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है जो कि गबन कांड की राशि से खरीदा गया था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details