मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विधानसभा क्षेत्र में भी बिखरे भगोरिया के रंग, ढोल-मांदल की थाप पर थिरक रहे सबके पैर - madhya pradesh news
Holi 2023:आदिवासी लोक संस्कृति का प्रमुख त्योहार भगोरिया जनजातीय इलाकों में बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जा रहा है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में भी आदिवासी बड़ी संख्या में हैं. यहां बारेला समाज का होली पूर्व लगने वाला भगोरिया मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस मेले में इलाके के आसपास के लोग पहुंच रहे हैं. आदिवासी संस्कृति और परंपराओं के इस आयोजन में ढोल और मांदल गूंजते हैं तो पैर अपने-आप थिरकने लगते हैं. आयोजकों में शामिल जयनारायण बारेला ने बताया कि आदिवासी समाज के लोग दूर-दूर के ग्रामीण अंचलों से अपनी परंपरागत वेशभूषा में परिवार सहित यहां पहुंच रहे हैं.