Betul Weather Report: बैतूल में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, सतपुड़ा डैम के सभी 14 गेट खोले गए, कई मार्ग बंद - बैतूल में बारिश से कई मार्ग बंद
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 15, 2023, 6:03 PM IST
बैतूल।जिले में गुरुवार देर रात से बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते नदी- नाले उफान पर हैं, जिसके कारण कई मार्ग बंद हो गए हैं. मूसलाधार बारिश के बाद सतपुड़ा डैम सारणी के सभी 14 गेट खोल दिए गए हैं. 14 गेट खुलने से तवा नदी ऊफान पर आ गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ का पानी सतपुड़ा डैम में तेजी से पहुंच रहा है. डैम से पानी के निकासी के लिए जलाशय प्रबंधन द्वारा सुबह 7:30 बजे 7 गेट 7 फीट की ऊंचाई पर खोल दिए गए. इसके बाद भी जब लेवल मेंटेन नहीं हुआ तो सुबह 9:15 बजे सतपुडा डेम के सभी 14 गेट खोले गए. 14 गेट फ्री कर देने पर तवा नदी में प्रति सेकंड एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बता दें कि जिले के सारणी क्षेत्र में बीते 24 घंटे में करीब 2 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है. घोड़ाडोंगरी तहसील के सिवनपाठ गांव में तवा नदी उफान पर होने से घोड़ाडोंगरी-चोपना मार्ग बंद हो गया. जिससे चोपना क्षेत्र के करीब 40 गांवों का घोड़ाडोंगरी तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया. वही टेमरु गांव में तवा नदी के उफान पर होने से शाहपुर-चोपना मार्ग बंद हो गया. इसके साथ ही धापडा गांव में नदी के उफान पर होने से शाहपुर-धापड़ा मार्ग भी अवरुद्ध हो गया.