Betul Weather Update: बारिश ओलावृष्टि से गांवों में बिछी बर्फ की चादर, पेड़ गिरे...बिजली के पोल उखड़े - Trees fell due to rain in Amla
बैतूल।मौसम का कहर एक बार फिर से आमला विकासखंड पर बरप रहा है. रविवार शाम को तेज हवाओं के साथ शुरू हुई ओलों की बारिश ने कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवा से पेड़ गिर गए और बिजली के पोल भी उखड़ गए हैं. बारिश का दौर लगातार जारी रहने से सड़कों पर पानी भर गया है. खेतों में तो बर्फ की चादर बिछी हुई है. आमला ब्लॉक के बड़ाखारी में बारिश और ओलावृष्टि से गई लोगों के मकान की छत पर लगे टीन उड़ गए. ग्राम देव पिपरिया में हवा के साथ ओलावृष्टि और जोरदार बारिश हुई. सेमरिया में कई मकानों के टीन शेड उड़ गए. साथ ही बिजली के पोल उखड़ जाने से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्राम पंचायत कलमेश्वरा के बोदडूढाना में भी ओलों और बारिश से नुकसान की खबर मिली है.