चोरी की ये कैसी सजा! घर में घुसकर चावल चुरा रहे युवक को ग्रामीणों ने बिजली के पोल से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल - बैतूल में चोर की पिटाई
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 9, 2023, 9:27 PM IST
बैतूल।जिले केकोतवाली थाना क्षेत्र के कनारा गांव में चावल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर बिजली के पोल से बांध कर धुनाई कर दी. इसके बाद चोर को पुलिस को सौंप दिया. पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, कनारा गांव में दो युवकों ने सुनसान घर से चावल की बोरी चोरी कर बाइक पर रखकर ले जाने की कोशिश की. इस बीच अचानक घर की महिला आ गई और वह बाइक सवार पर चिल्लाई. यह देख बाइक सवार बाइक लेकर अपने साथी को छोड़कर भाग खड़ा हुआ. इधर महिला के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने युवक को चावल की बोरी सहित पकड़ लिया और बिजली के पोल से बांध दिया. इसके बाद उस युवक की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस के आने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. युवक खुद को बैतूल का निवासी बता रहा है. जबकि बाइक वाले को कुछ लोगों ने पहचान लिया है. वह झल्लार का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.