अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, गेहूं खरीदी केंद्र जा रहे 8 लोग हुए घायल - betul road accident
बैतूल।जिले घोड़ाडोंगरी तहसील के सालीढाना गांव में रविवार दोपहर करीब 1 बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 8 लोग घायल हैं. घायलों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. सभी शाहपुर के पलासपानी गांव से जुवाड़ी गेहूं खरीदी केंद्र जा रहे थे. घायल पवन परते ने बताया कि ऑटो में सवार होकर पलासपानी गांव के 8 लोग काम करने गेहूं खरीदी केंद्र जुवाड़ी जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में घोड़ाडोंगरी के पास सालीढाना गांव में मोड़ पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में पलासपानी गांव निवासी राकेश चोरे,नितेश उइके, राणा धुर्वे,रोहित, अर्जुन, दीपक, पवन परते और संदीप परते घायल हो गए.