मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आमला-सारनी मार्ग का कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम

ETV Bharat / videos

आमला-सारनी मार्ग के सुधार के लिए कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम, विधायक का फूंका पुतला - congress worker burnt MLA effigy

By

Published : Jun 3, 2023, 3:41 PM IST

बैतूल।आमला-सारनी मार्ग के सुधार के लिए कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर इस मार्ग पर चक्काजाम लगा दिया. इस जाम के कारण मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई. इसी बीच स्थानीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे भी इसी मार्ग से जा रहे थे, तो उनके वाहन को भी रोककर कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी कर दी. मौके पर मौजूद पुलिसबल ने प्रदर्शनकारियों को रोककर विधायक के वाहन को रवाना कराया. कांग्रेसियों का कहना है कि इस मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं. इसके कारण वाहन चालकों को भारी असुविधाएं हो रही हैं. कई बार इस गड्डों के कारण सड़क हादसे का खतरा भी बन जाता है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस संबंध में शिकायत के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की गई. मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को कांग्रेसी ज्ञापन सौंपने वाले थे, लेकिन वे नहीं पहुंच सके. इसके बाद कांग्रेसी और भड़क गए और स्थानीय विधायक का पुतला फूंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details