लोकगीत पर ग्रामीणों संग जमकर नाचे सांसद डीडी उइके, वीडियो वायरल - ग्रामीणों के साथ थिरके सांसद डीडी उइके
बैतूल। सांसद डीडी उइके (MP DD Uike) का लोकगीत पर नाचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सांसद दुर्गादास उइके गोंडी लोकगीत पर ग्रामीणों संग थिरकते से नजर आ रहे हैं. सांसद के साथ राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य गंगा उइके भी लोकगीत पर नाचते दिखाई दे रही हैं. सांसद डीडी उइके बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा के बानाबेहड़ा में पहुंचे थे. यहां उन्होंने ग्रामीणों से जनसंपर्क किया. इसी दौरान ग्रामीणों की मांग पर सांसद ने ग्रामीणों के साथ लोक गीतों पर डांस किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST