बदमाशों के गैंग ने पुलिस टीम पर किया था हमला, 4 को गिरफ्तार कर निकाला गया जुलूस
बैतूल।बोरदेही थाना क्षेत्र के मंडई में बीते दिनों पुलिस टीम पर हमला हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों का सड़क पर जुलूस भी निकाला. आमला पुलिस ने बताया कि "धोखाधड़ी के मामले में आरोपी मिथुन मगरदे को पकड़ने मंडई पुलिस की टीम गई थी. इसी दौरान आरोपी ने परिवार के सदस्यों के साथ बोरदेही टीआई समेत 3 पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया था." बोरदेही टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया कि "पुलिस टीम पर हमला करने वाले 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है."