मध्य प्रदेश

madhya pradesh

न्याय पद यात्रा घोड़ाडोंगरी पहुंची

ETV Bharat / videos

Nyay Pad Yatra: 'जो मेरी विचारधारा से मेल खाएगा उसी पार्टी को ज्वाइन करूंगी', कांग्रेस से टिकट मिलने की चर्चा पर बोली निशा बांगरे - betul latest enws

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 8:12 PM IST

बैतूल।इस्तीफा मंजूरी की मांग को लेकर न्याय पद यात्रा निकाल रही डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की यात्रा सोमवार को बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी पहुंची (Nyay Pad Yatra reached Ghoradhongri). इस दौरान सामाजिक संस्था के लोगों ने उनका स्वागत किया. वही न्याय पदयात्रा घोड़ाडोंगरी नगर के विभिन्न वार्डों में पहुंची. पत्रकारों से चर्चा के दौरान निशा बांगरे में कहा कि ''जो मेरी विचारधारा से मेल खाएगा, जिसमें मैं अपनी विचारधारा के साथ काम कर सकूंगी उसी पार्टी को ज्वाइन करूंगी.'' वहीं, कांग्रेस के टिकट मिलने की चल रही चर्चाओं पर निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि ''मुझे इसकी जानकारी नहीं है, वह तो आने वाला समय बताएगा जब उसकी सूची निकलेगी.'' उन्होंने कहा कि ''जब तक इस्तीफा मंजूर न हो जाए तब तक मुख्यमंत्री निवास पर आमरण अनशन करूंगी, या प्राण त्याग दूंगी. डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कहा कि ''यह अन्याय के खिलाफ लड़ाई है. एक तरफ मध्य प्रदेश शासन लाडली बहन की बात करती है, महिला को आरक्षण देने की बात कर रही है, लेकिन दूसरी ओर एक सशक्त महिला को परेशान भी किया जा रहा है. मेरा त्यागपत्र मंजूर नहीं किया जा रहा है. अगर हमें न्याय नहीं मिलेगा तो हमें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details