Betul Borwell Update 52 घंटे से जारी है रेस्क्यू, सुरंग बनाने का काम जारी, रात को ही बाहर निकाला जा सकता है तन्मय - BETUL ndrf tunneling
बैतूल। जिले के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे 8 साल के बच्चे को निकालने के लिए सुरंग बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. अब तक 3 फीट तक सुरंग खोदी जा चुकी है. यह सुरंग 10 फीट तक खोदी जाएगी. प्रशासन रात में ही तन्मय को टनल के जरिए बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहा है. (Betul Borwell Update) बोरवेल में गिरे 8 साल के बच्चे को 52 घंटे बाद भी निकाला नहीं जा सका. होमगार्ड कमांडेंट एसआर आजमी ने बताया कि बोरवेल में तन्मय 39 फीट पर फंसा हुआ है. बच्चों की नार्मल हाइट तीन से चार फीट मानकर हमने 44 फीट तक गड्ढा खोदा है. सुरंग बनाने में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 61 जवान लगे हैं. पत्थर और चट्टानों के कारण सुरंग बनाने में परेशानी आ रही है. अभी हम हॉरिजोंटल बोर के साथ में टनल बनाकर आगे बढ़ रहे हैं. टीम को 10 फीट अंदर जाना है. तीन फीट तक सुरंग खोद ली गई है. हॉरिजोंटल बोरिंग और हैमरिंग के जरिए आगे टनल बनाई जाएगी. 5 से 7 फीट और टनल बनना है. इसमें करीब 4 से 5 घंटे और लगेंगे. आजमी ने बताया कि तन्मय को रात में ही बाहर निकाल लेने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लंबा वक्त हो जाने और बच्चे के रिस्पांस न करने ने प्रशासन और परिवार के लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST