बैतूल में भीषण सड़क हादसा, खड़े डंपर से टकराई बस, 10 घायल, 3 की हालत गंभीर - बैतूल में डंपर से टकराई बस
बैतूल।जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी में गुणवंत बाबा मंदिर के पास रविवार रात करीब 8 बजे एक बस खड़े डंपर में पीछे से जा टकराई. हादसे में 10 लोग घायल हैं. घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसमें ड्राइवर, क्लीनर के अलावा एक सवारी गंभीर रूप से घायल है जबकि बाकी सवारियों को मामूली चोट लगी है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सारणी, पाथाखेड़ा पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और बस की स्टेरिंग में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाल कर हंड्रेड डायल की मदद से अस्पताल पहुंचाया. बस भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही थी. टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कोयले का डंपर गुणवंत बाबा मंदिर के पास ब्रेक डाउन हो गया था स्टेट हाईवे पर जहां हादसा हुआ है, वहां अंधेरा है. पीछे से आ रही ताज बस खड़े डंपर में घुस गई. बस में ड्राइवर, क्लीनर के अलावा एक यात्री सामने बैठा था. जिसकी वजह से इन तीनों को गंभीर चोट पहुंची है. सभी घायलों को डब्ल्यूसीएल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के पहुंचाया गया है.