Betul Accident News: नेशनल हाइवे पर गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोग घायल
बैतूल।जिले के चिचोली थाने के जोगली गांव के पास 4 पहिया गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 3 युवक घायल हो गई. इस हादसे में घायल हुए लोगों को को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. मिली जानकारी के अनुसार चिचोली थाने के जोगली गांव के पास बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर बाइक पर सवार होकर महुपानी से खोखरा गांव जा रहे प्यार सिंह कुमरे 40 वर्ष निवासी सेंदूरजना, भूता उम्र 35 साल निवासी खोकरा और अमित निवासी खोकरा को गाड़ी टवेरा ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों लोग घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे से आक्रोशत लोगों का भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. फिलहाल शिकायत के बाद चिचोली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.