[VIDEO] जानिए क्यों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के Tiger बजरंग के दीवाने हुए लोग.. - Tiger Bajrang jumping video
उमरिया। आसानी से बाघ दर्शन के लिए दुनियाभर में मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के छलांग लगाने का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जायेगा. दरअसल यह पूरा वीडियो पार्क के ताला कोर परिक्षेत्र के पर्यटन रुट का बताया जा रहा है, जिसमें बाघ बजरंग पार्क सीमा पर लगी तार फेंसिंग को बड़े ही शानदार तरीके से आसानी से लांघते हुए साफ देखा जा सकता है. अच्छी बात ये कि बजरंग का खूबसूरत अंदाज कैमरे में कैद हो गया, जो कि अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बजरंग पहले टाइगर रिसर्व की फेंसिंग लांघकर बाहर निकल जाता है, लेकिन उस पार जंगली हाथी की मौजूदगी की वजह से फिर वह वापस फेंसिंग में छलांग लगाकर वापस पर्यटन जोन की ओर चला आता है. बता दें कि बांधवगढ़ का सबसे ज्यादा प्रभुत्व वाला बाघ है बजरंग, जो कि पार्क के कोर एरिया के तीन परिक्षेत्र में चार बाघिनों के साथ अपना साम्राज्य स्थापित कर रखा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST