मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ज्ञानेश्वर पाटिल और अर्चना चिटनीस ने खींचा रथ

ETV Bharat / videos

Balaji Rath Mahotsav: बुरहानपुर बालाजी रथ महोत्सव में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस हुए शामिल, खींचा रथ - बुरहानपुर बालाजी रथ महोत्सव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 2:15 PM IST

बुरहानपुर। रविवार को शहर के महाजनापेठ स्थित बड़े बालाजी मंदिर से रथयात्रा महोत्सव का शुरुआत हुई, दरअसल शारदीय नवरात्र के पहले दिन भगवान बालाजी रथ में हाथी पर सवार होकर शहर भ्रमण के लिए निकले. भगवान के मनोहारी श्रृंगार के दर्शन के लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु रथ यात्रा में शामिल हुए. दर्शन पाकर भक्त भाव विभोर हो गए, इस दौरान सांसद और पूर्व मंत्री ने भगवान बालाजी के रथ को खींचा. भगवान बालाजी की रथ यात्रा पांडुमल चौराहा, गांधी चौक, फव्वारा चौक, शनि मंदिर से होकर निकली, जगह-जगह गोविंदा जय बालाजी के जयघोष गूंजे, भक्तों ने अपने घर आंगन में भगवान का पुष्पवर्षा से स्वागत की. भगवान की आरती उतारी गई, सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मंदिर के पुजारी चंद्रकांत महाराज ने बताया कि "भगवान बालाजी का श्रृंगार, निवेद आरती और महाआरती से संपन्न हुआ, आज से 15 दिवसीय बालाजी महोत्सव की शुरुआत हो गई है. शारदीय नवरात्रि के पूरे 9 दिन भक्तों के हालचाल जानने और भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर रहते हैं, इसके बाद सतियारा घाट स्थित ताप्ती नदी के तट पर भगवान का स्नान कराया जाता है, फिर महोत्सव के अंतिम दिन तक भगवान मंदिर परिसर के बाहर भक्तों को दर्शन देते हैं. इस दौरान लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं, भगवान बालाजी के दर्शन मात्र से भक्तों मनोकामनाएं पूर्ण होती है और दरिद्रता दूर हो जाती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details