Balaghat: फर्जी अंकसूची से नौकरी पाने वाले बिहार और राजस्थान के युवक गिरफ्तार, ऐसे उठा फर्जीवाड़े से पर्दा - फर्जी अंकसूची से नौकरी पाने वाले युवक गिरफ्तार
बालाघाट। भारतीय डाक विभाग की भर्ती में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. बालाघाट डाक संभाग से डाकपाल और सहायक शाखा डाकपाल के पदों पर 10वीं की फर्जी अकंसूची लगाकर नौकरी पाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार, बालाघाट प्रधान डाकघर से कुल 593 पदों पर 10वीं के आधार पर भर्ती निकली थी. जिसमें डाकपाल और सहायक शाखा डाकपाल के पदों के लिए अभ्यार्थियों की चयन प्रक्रिया दस्तावेजों के आधार पर होना था, अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया जिसमें पांच लोगों की अंकसूची फर्जी पाई गयी, जिसके बाद डाकघर के सहायक अधीक्षक अनिल शर्मा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई. आरोपियों में बिहार निवासी चंनद कुमार, शिव कुमार यादव, रंजीत, रोहित कुमार और राजस्थान निवासी मनीष कुमार शामिल हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 468, 471,120 बी के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST