16 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, सफाई व्यवस्था चरमराई - सफाई कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल
बालाघाट। नगर पालिका की वादाखिलाफी से बुधवार को बालाघाट नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. नगर पालिका के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. बता दें कि नगरपालिका के कर्मचारियों को विगत 2 से 3 माह से तनख्वाह नहीं मिल रही है और वे लगातार नगर पालिका प्रशासन से संपर्क में हैं. बावजूद इसके हल नहीं निकल पाया. इसी के चलते नगर पालिका के कर्मचारी 26 अप्रैल से हड़ताल पर उतर आए हैं. हड़ताल पर जाने के पहले इन कर्मचारियों ने नगरपालिका गेट के सामने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि नगर पालिका के नियमित विनिमित और दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी की प्रमुख मांगों को लेकर 23 जनवरी को भारतीय मजदूर संघ के द्वारा 16 सूत्री मांगों का एक पत्र नगर पालिका प्रशासन को दिया गया था, जिसमें 1 अप्रैल तक पूरा करने का आश्वासन दिया गया था जो आज तक पूरा नहीं किया गया. इस वादाखिलाफी के चलते हड़ताल करने का निर्णय लेना पड़ा.