स्टार्ट करते ही बाइक में लगी आग, रेत और पानी फेंककर लोगों ने पाया काबू - बालाघाट में बाइक में लगी आग
बालाघाट। तहसील मुख्यालय किरनापुर के स्थानीय महात्मा ज्योतिबा फूले चौक पर एक बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने रेत और पानी फेंककर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि बाइक में लगी आग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार बाइक चालक पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए आया हुआ था. तभी चालक बाइक स्टार्ट करने लगा और अचानक उसकी बाइक में आग लग गई. इससे बाइक चालक घबरा गया और बाइक छोड़कर दूर भाग गया. इसी बीच नजारा देख रहे लोगों ने बाइक में लगी आग को काबू में किया. इस आगजनी की घटना में बाइक पूरी तरह से जल गई थी. बहरहाल, लोगों की सूझ-बूझ ने एक बड़ी दुर्घटना टल गई, वरना बाइक में लगी आग से पास की दुकानें चपेट में आ सकती थीं और हादसा बड़ा हो सकता था.