सड़क पार करता नजर आया बाघ, लोगों ने कैमरे में किया कैद - कान्हा नेशनल पार्क में सड़क पार करते नजर आया बाघ
बालाघाट। जिले के कान्हा नेशनल पार्क से एक वीडियो सामने आया है, जहां बफर जोन में बैहर गढी सड़क मार्ग पर गुजरते समय पर्यटकों ने बाघ का दीदार किया. बाघ पर्यटकों जीप के आगे आ गया, जिसके बाद वाहन रोक पर्यटकों ने बाघ को सड़क पार करने दी और इसका वीडियो बना लिया (Kanha national park tiger crossing road). इसी तरह बीते दिनों बैहर गढी मार्ग पर एक बाइसन विचरण करते दिखाई दिया था, जिसे यहां से गुजरने वाले लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST