बालाघाट हॉक फोर्स को मिली बड़ी सफलता, जंगलों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री,उपकरण, नक्सली साहित्य भी बरामद - बालाघाट में मिला नक्सलियों का ड्रम
बालाघाट। जिले के लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालकुआ के जंगल में सर्चिंग के दौरान हॉकफोर्स के जवानों ने नक्सलियों का जमीन के नीचे डंप की हुई विस्फोटक सामाग्री बरामद की है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने की है. एसपी समीर सौरभ ने बताया कि, 7 नवंबर की सुबह पितकोना चौकी में तैनात हॉकफोर्स की टीम मलकुआ के जंगल में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी(balaghat explosive material found). तभी टीम को जंगल में संदिग्ध स्थान नजर आया. जहां जमीन के अंदर छुपाए गए एक नीले रंग के ड्रम को बाहर निकाला गया. इसमें नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से विस्फोटक सामाग्री समेत, उपकरण और नक्सली साहित्य बरामद किया है. जो जमीन के भीतर ड्रम में छिपाकर डंप कर रखा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST