राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर लौटे बैगाओं का बालाघाट में स्वागत, PVTG योजना के तहत विकास के लिए बजट पेश
बालाघाट।जिले के 3 बैगाओं का ग्रामीणों ने गुरुवार को रीति रिवाज के साथ स्वागत किया. बता दें कि ये 3 बैगा 2 दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपने जिले लौटे थे. PVTG योजना के अंतर्गत देशभर की 75 पिछड़ी जनजाति के लोगों को इस श्रेणी में रखा गया है, जिन्हें सरकार की तरफ से पढ़ने और उनकी नौकरी के लिए अलग से बजट दिया जाएगा. देशभर से अलग-अलग विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को राष्ट्रपति भवन दिल्ली बुलाया गया था. इन लोगों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें खुद केंद्र सरकार की PVTG योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 75 विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों की शिक्षा, नौकरी और विकास के लिए अलग से 15 हजार करोड़ का बजट सरकार देगी जिससे उनकी स्थिति मजबूत होगी. बता दें कि बैगा समाज के लिए ही नहीं पूरे जिले वासियों के लिए ये बड़े ही गर्व की बात है.