Kamalnath on Hindutva: बागेश्वर सरकार के मंच से नरोत्तम को कमलनाथ का जवाब, बोले- मुझे गर्व है मैं हिंदू हूं - कमलनाथ का हिंदुत्व पर बयान
छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बागेश्वर सरकार की कथा के अंतिम दिन फिर पहुंचे. छिंदवाड़ा में यह कथा 5 से 7 अगस्त तक चली. कथा के अंतिम दिन पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से कहा "मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं. दरअसल, पूर्व सीएम ने यह बात एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर दिया. नरोत्तम ने कमलनाथ को इच्छाधारी व सुविधाभोगी हिंदू कहा था. जिस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए भरे मंच से कहा "हमें अपने धर्म पर गर्व होना चाहिए, मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं. पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी राजनीति के 40 साल हो गए हैं. आज तक उन पर एक भी दाग नहीं लगा. किसी ने उनके ऊपर एक भी बार उंगली नहीं उठाई." तीन दिवसीय श्री हनुमान कथा के अंतिम दिन बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा "अगर कमलनाथ हमें बुलाने नहीं आते, तो मेरे जैसा पागल कथा करने नहीं आता."