Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नेशनल हाइवे पर भक्तों ने किया गर्मजोशी से स्वागत - धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत
शिवपुरी।बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का काफिला बागेश्वर धाम से राजगढ़ जाते समय कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे से गुजरा. पडोरा, कोलारस, लुकवासा, बदरवास होते हुए काफिला गुजरा. जैसे ही बागेश्वर धाम के पंडित के निकलने की सूचना भक्तों को मिली तो वे गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर पहुंच गए. उनका भक्तों ने स्वागत कर आशीर्वाद लिया. बता दें कि तीन दिवसीय हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में आयोजित हो रहा है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत कोलारस पूरण खेड़ी टोल प्लाजा और लुकवासा बदरवास में भक्तों द्वारा पुष्प माला पहनाकर किया गया. शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करने के दौरान सुरक्षा दृष्टि से कोलारस, लुकवासा, बदरवास पुलिस की पायलट गाड़ी काफिले के साथ में चल रही थीं.