पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ झूमने लगी नटखट बच्ची, खिल उठे सबके चेहरे, देखें मनमोहक वीडियो - dhirendra shashtri play with child in rajgarh
भोपाल। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नन्ही बच्ची के साथ लाड़ व नृत्य करते वीडियो सामने आया है. इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने छोटी सी बच्ची ने दौड़ना शुरु कर दिया, फिर वह मासूम अंदाज में नाचने लगी. यह देखकर शास्त्री भी बच्चों की तरह पीछे दौड़े. नन्ही सी बच्ची के प्रेम को देखकर वहां मौजूद हर शख्स रोमांचित था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह वीडियो असल में राजगढ़ के खिलचीपुर का है और नन्ही बच्ची राजगढ़ के पूर्व विधायक हरिचरण तिवारी की नन्हीं पोती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और सराहा भी जा रहा है. पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा के लिए राजगढ़ में थे. जहां कथा के आयोजनकर्ता व पूर्व विधायक पंडित हरिचरण तिवारी के सबसे छोटे पुत्र अभिषेक की पुत्री नन्हीं मिराया शास्त्री को देखकर खुशी से झूमने लगी. शास्त्री भी उसी के मौज में उसके साथ मस्ती करने लगे और बालिका को गोद में उठाकार आशीर्वाद प्रदान किया.