मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बागेश्वर सरकार के मंच से नाराज होकर निकले गौरीशंकर बिसेन

ETV Bharat / videos

बागेश्वर सरकार के मंच पर BJP के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन से बाउंसर्स की बदतमीजी, धक्का-मुक्की के बाद लाल पीले हो निकले - ओबीसी आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन

By

Published : May 26, 2023, 4:17 PM IST

Updated : May 26, 2023, 6:29 PM IST

बालाघाट। भादुकोटा में आयोजित बागेश्वर सरकार की दो दिवसीय वनवासी रामकथा के अंतिम दिन मंच पर, उस समय गहमा-गहमी का माहौल बन गया जब ओबीसी आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन औऱ उनकी बेटी मौसम हरिनखेड़े धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने उनके आशन मंच पर पहुंच गए. तभी वहां सुरक्षा के तौर पर लगे बॉउंसरो ने उन्हें मिलने से मना किया और रोकने की कोशिश की. आरोप है कि गौरीशंकर बिसेन के साथ बॉउंसर बत्तमीजी पर उतर आए और उनके साथ की धक्का-मुक्की. जिसके बाद गौरीशंकर बिसेन और उनकी बेटी मौसम हरिनखेड़े, कार्यक्रम स्थल से नाराज होकर निकल गए. पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और मौसम हरिनखेड़े आक्रोषित लहजे में बेहद ही नाराज नजर आ रही हैं. फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन वीडियो में बिसेन साफ नाराज होकर जाते नजर आ रहे हैं. यही नहीं लाल पीले हो गुस्से में वो आयोजन स्थल से निकल गए. उनके साथ चल रहीं एक महिला की आवाज बताती है कि वो धक्का-मुक्की से बेहद नाराज हैं.

Last Updated : May 26, 2023, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details