राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर अयोध्या संत का बड़ा बयान, बोले- राष्ट्र विरोधी हैं मां-बेटे, इसलिए देश से नहीं है मतलब - कमलनयन दास जी महाराज ने राहुल गांधी पर तंज कसा
ग्वालियर। अयोध्या के संत कमलनयन दास जी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा पर कहा कि ये राष्ट्र विरोधी लोग हैं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जन्म भी भारत में नहीं हुआ. इन लोगों को देश से कोई मतलब नहीं है, ये सब ईसाई हैं. यात्रा के माध्यम से भारत जोड़ने की बात पर संत कमलनयन दास जी महाराज ने दो टूक कहा है कि ये बिल्कुल गलत है. वह लोग स्वार्थी हैं और स्वार्थ के लिए ऐसा कर रहे हैं. काशी में तैयारी के सवाल पर कहा कि काशी की क्या तैयारी करना, हिंदू तो अब जाग्रत हुआ है. पहले तो हमारी यह तैयारी है कि हम राष्ट्र की रक्षा करें, राष्ट्र अखंड हो. नहीं तो विषमता और भी बढ़ जाएगी, और उसका परिणाम घातक होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST