Shivpuri: मजदूरों से भरा ऑटो सिंध नदी में गिरा, 5 घायल - शिवपुरी में मजदूरों से भरा ऑटो सिंध नदी में गिरा
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता सिंध नदी में मजदूरों से भरा ऑटो गिर गया. ऑटो में सवार 5 मजदूरों को चोटें आई हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक कोलारस से विजयपुरा मजदूरों को लेकर निकला हुआ था. इसी दौरान कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौदा सिंध नदी के पुल की घाटी चढ़ते समय ऑटो का ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो रिवर्स होकर सिंध नदी में जा गिरा. राहगीरों ने तत्काल ऑटो में दबे मजदूरों को बाहर निकाला. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए कोलारस के अस्पताल लाया गया.