कोर्ट के आदेश को दरकिनार करना अधिकारी को पड़ा भारी, SDM की गाड़ी हुई कुर्क - शिवपुरी किसान की जमीन डूब क्षेत्र में आई
शिवपुरी। जिले के पोहरी में बुधवार को कोर्ट के आदेश पर पोहरी एसडीएम की गाड़ी कुर्क की गई(attachment action on sdm vehicle ). दरअसल साल 2019 में सिविल कोर्ट ने पोहरी एसडीएम को एक किसान की डूब क्षेत्र में आई जमीन (shivpuri farmer land under submergence) का मुआवजा देने का आदेश जारी किया था, लेकिन कोर्ट के इस आदेश का पालन नहीं हो सका. ऐसे में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शिवपुरी की कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए 19 दिसंबर 2022 को एसडीएम ऑफिस की संपत्ति कुर्क कर किसान को राशि अदा करने का आदेश जारी कर दिया. कोर्ट ने यह कार्रवाई 3 दिन के भीतर करने का आदेश दिया. कोर्ट के इसी आदेश के पालन में बुधवार को पोहरी एसडीएम की कार की कुर्की की गई है. हालांकि किसान ने बताया कि अब एसडीएम शासन से जल्द उसे मुआवजा दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST