खोगीलीय घटना में आज का दिन महत्वपूर्ण, दिन छोटा और रात होती है बड़ी, उत्तरायण में होता है सूर्य - 22 दिसंबर को दिन छोटा और रात बड़ी
उज्जैन। प्राचीन नगरी अवंतिका उज्जैनी हमेशा से काल गणना का केंद्र रही है. धार्मिक नगरी के साथ विज्ञान की नगरी भी प्राचीन काल से इसे कहा जाता आ रहा है, यहां हर साल 2 से 3 बार अलग-अलग प्रकार की खगोलीय घटना को अलग यंत्रों के माध्यम से जीवाजी वैध शाला में देखा जा सकता है. जहां मौजूद जानकार(गाइड) टूरिस्ट व छात्र छात्राओं को घटना का विवरण समझाते हैं. आज के दिन की बात करें तो आज का दिन 22 दिसम्बर खगोलीय घटना के लिए विशेष है. आज से सूर्य उत्तरायण की और जाता है. आज दिन छोटा व रात बड़ी होती है. जीवाजी वेध शाला के जानकार ने कहा हर साल ये विशेष घटना होती है. 23 दिसम्बर से सूर्य उत्तर की और आएगा तो दिन बड़ा और रात छोटी होने लगेगी. जिसके बाद अब 21 मार्च 2023 को दिन व रात बराबर होने की घटना देखने को मिलेगी. आज दिन 10 घण्टे 41 मिनट का और रात 13 घण्टे 19 मिनट की रहेगी. सोनकच्छ से स्कूल के छात्र घटना को देखने पहुंचे. उन्होंने कहा ये घटना लाइव देख बहुत अच्छा लगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST