मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

असम के मुस्लिम नेता बदरुद्दीन अजमल के बयान पर भड़के एमपी गृहमंत्री, बोले- अपनी मां को शर्मसार न करें - मौलाना बदरुद्दीन अजमल पर नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Dec 3, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

भोपाल। हिंदुओं को लेकर विवादित बयान देने वाले असम के नेता बदरुद्दीन अजमल पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वार किया है. असम के मुस्लिम नेता बदरुद्दीन अजमल ने एक कार्यक्रम में हिंदुओं को लेकर कहा था कि, वे 40 साल तक गैर कानूनी तरीके से 123 बीवियां रखते हैं और उसके बाद शादी करते हैं(Assam minister controversial statement), इसलिए उनमें बच्चा पैदा करने की क्षमता कम हो जाती है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां तो कम उम्र में शादी हो जाती है. हिंदुओं को भी हमारा फॉर्मूला अपनाना चाहिए. इसपर नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि(Narottam Mishra on maulana Badruddin Ajmal), "आज वह मां भी शर्मसार होगी जिसकी कोख से आपने जन्म लिया है. नारी की स्तुति करने वाले देश में उसे भोग्या और संतान पैदा करने वाली मशीन न समझें,अपनी मानसिकता को बदलें."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details