आष्टा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायलों को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पहुंचाया अस्पताल
इंदौर।आष्टा में अज्ञात वाहन से दुर्घटनागस्त 2 युवक सड़क पर पड़े थे. इस दौरान इंदौर की तरफ से भोपाल जा रहे कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की नजर घायलों पर पड़ी. उन्होंने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों को निर्देश भी दिए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भोपाल की तरफ से आने वाले किसी वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मारी थी. इसके बाद संबंधित वाहन चालक गायब हो गया. दुर्घटना के बाद दोनों युवक सड़क पर अचेत पड़े थे. अस्पताल पहुंचने के बाद एक युवक को होश आया. जीतू पटवारी ने दुर्घटना संबंधी जानकारी ली. इसके बाद वे दोनों युवकों के परिजनों को फोन पर सूचना देने के बाद भोपाल की ओर रवाना हो गए.