मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बिजली कटौती से परेशान आमजन के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Ashoknagar News: अघोषित बिजली कटौती से परेशान आमजन के साथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, बिजली दफ्तर के गेट पर जड़ा ताला - MP News

By

Published : Jun 15, 2023, 4:06 PM IST

अशोकनगर।भीषण गर्मी के चलते नगर में लगातार अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान हो चुके हैं, जिसके बाद गुरुवार दोपहर शहर के लोगों के साथ कांग्रेस नेताओं ने बिजली दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में उन्होंने बिजली दफ्तर के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. लेकिन, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सख्ती के बाद कांग्रेसियों ने ताला खोल दिया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी भी हो गई. बता दें कि भीषण गर्मियों में लाइट कटौती और बढ़ते बिल भी लोगों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर शहर के आमजन के साथ कांग्रेसी नेताओं ने बिजली दफ्तर के बाहर धरना भी दिया. हालांकि, बाद में बिजली कंपनी के अधिकारियों ने समस्या सुनते हुए शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन भी दिया है. इसको लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव त्रिपाठी ने बताया कि "लाइट कटौती से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी के चलते आमजन बिजली दफ्तर पहुंचे थे". 

ABOUT THE AUTHOR

...view details