Ashoknagar Ramleela रामलीला का मंच, BJP नेता ने नचाई नागिन, सपेरा बने पूर्व जिलाध्यक्ष, बीन बजाकर खुद भी झूमे [VIDEO] - अशोकनगर भाजपा नेता नागिन डांस
अशोकनगर। नगर में चल रही रामलीला के मंच पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने जमकर नागिन डांस कराया (Nagin Dance on Ramleela Stage in Ashoknagar). भाजपा नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 6 नवंबर से श्री राम सिद्ध कला मंडल द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. रामलीला के 12वें दिन समिति के अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद धर्मेंद्र रघुवंशी ने रामलीला के मंचन के दौरान 'नगीना' फिल्म के मशहूर गाने "मै नागिन तू सपेरा" पर जमकर नाचे. इस दौरान भाजपा नेता सपेरा का वेश धारण कर बीन बजा रहे थे, वहीं मंच पर एक महिला कलाकार नागिन डांस कर रही थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST