Ashoknagar Viral Video: गदर पर टॉकीज में कटा 'गदर', सिनेमा हॉल मालिक और दर्शकों के बीच जमकर हुई हाथापाई, वीडियो वायरल - एमपी हिंदी न्यूज
अशोकनगर। चंदेरी में सिनेमा हॉल मालिक और दर्शकों के बीच जमकर हाथापाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के दो दिन बाद मारपीट का यह वीडियो सामने आया है. सिनेमा हॉल मलिक की शिकायत पर मारपीट करने वाले लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल यह पूरा मामला चंदेरी टॉकीज का बताया जा रहा है. जहां गदर-2 देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी. वहीं, किसी बात को लेकर सिनेमा हॉल मालिक और दर्शकों के बीच विवाद हो गया, जिसमें जमकर हाथापाई हुई. इसी दौरान मौके पर खड़े लोगों ने इस पूरे विवाद का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस विवाद को देखकर कई लोग फिल्म देखे बगैर ही वापस चले गए. हालांकि बाद में लोगों की समझाइस के बाद मामले को किसी तरह शांत किया गया. चंदेरी थाने के थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने बताया कि ''घटना में प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले को जांच में ले लिया है.'' बता दें कि अशोकनगर जिला मुख्यालय पर भी टॉकीज के सामने बुकिंग के 1 घंटे पहले से ही लंबी-लंबी करें लग जाती है. जिसके कारण टॉकीज के सामने का रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो जाता है.