Ashoknagar Fire: भूसे से भरे ट्रक में लगी आग, कई घंटों तक उठती रही आग की लपटें - अशोकनगर लेटेस्ट न्यूज
अशोकनगर।चंदेरी तहसील से 5 किलोमीटर दूर तगारी गांव के पास ट्रक में भीषण आग लग गई. भूसे के गट्टे सहित ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, भूसे के गट्टे से भरा ट्रक अशोकनगर से सिंगरौली की ओर जा रहा था. तभी चंदेरी के पहले तगारी गांव के पास ट्रक में अचानक आग लग गई. भूसे के गट्टे भरे होने के कारण आग फैलने में देर नहीं लगी. देखते ही देखते ट्रक से आग की लपटें उठने लगी. घटना की जानकारी लगने के बाद दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. यह घटना शुक्रवार रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. ट्रक ड्राइवर रविंद्र यादव ने बताया कि 'ट्रक में क्लीनर सहित हम दो लोग ही सवार थे. अचानक ट्रक में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन फिर भी शनिवार सुबह तक आग की लपटें निकलती रहीं.''