Ashoknagar Karila Dham: जानकी धाम पर होगा 3 दिवसीय करीला महोत्सव, 180 कलाकार देंगे प्रस्तुति - Dr KP Yadav
अशोकनगर। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग (MP Culture Department) द्वारा मां जानकी मंदिर करीला धाम (Janaki Mandir Karila Dham) पर 3 दिन लोकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें बाहर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी. आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव (Dr. KP Yadav) ने बताया कि, करीला धाम देश भर का प्रस्तुत धाम बन चुका है. यहां रंग पंचमी पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु मां जानकी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) एवं संस्कृति विभाग की मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) से करीला महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आग्रह किया गया तो उन्होंने आग्रह स्वीकार करते हुए तुरंत 9 से 11 नवंबर तक लोकोत्सव करने की अनुमति प्रदान की है. समय कम होने के कारण कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.इसमें बाहर के लगभग 180 कलाकारों द्वारा तीन दिवस लघु नाटिका, लोकनृत्य,भजन संध्या सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST